सितारगंज : ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज की अमरिया बाईपास रोड मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसे से लाल हो गई। करीब साढ़े आठ बजे डंपर की चपेट में आकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि मृतक कांग्रेस प्रत्याशी नवतेज पाल सिंह के समर्थक थे। हादसे के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सूचना पर पहुंची ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।