घर घर जाकर अमित शाह ने किया प्रचार, बोले डबल इंजन की सरकार है जरूरी – The Hill News

घर घर जाकर अमित शाह ने किया प्रचार, बोले डबल इंजन की सरकार है जरूरी

देहरादून। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में पहुंचकर घर घर जाकर प्रचार किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है तो डबल इंजन की सरकार जरूरी है। उन्होंने इस दौरान साथ लगती पांच विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं के साथ वजुर्अल बैठक भी की। ।
घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत से पहले अमित शाह ने बाबा रुद्रनाथ मंदिर, रुद्रप्रयाग में पूजा अर्चना की। रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा- पांच साल पहले मैं उत्तराखंड में आया था तब मैंने देवभूमि की जनता को कहा था कि अगर हमें पूर्ण बहुमत की सरकार वीरभूमि की जनता देती है तो हमारा वादा है कि जो काम 70 साल में नहीं हुए हैं वो हम पांच साल में करके दिखाएंगे।

अमित शाह ने कहा- वर्षों तक उत्तराखंड के लोगों ने राज्य की रचना के लिए संघर्ष किया। कांग्रेस के दमन को सहा। आज रामपुर तिराहे की घटना को कोई भुला नहीं सकता, उत्तराखंड के नौजवान अपने अधिकार के लिए लड़ते हुए शहीद हुए थे। श्रद्धेय अटल जी की सरकार आई तब उन्होंने उत्तराखंड की रचना की। उत्तराखंड में पूरे देश और दुनिया की श्रद्धा के केंद्र चारधाम हैं, इसलिए उत्तराखंड का विकास जरूरी है।

शाह ने कहा- देश का कोई भू-भाग ऐसा नहीं होगा, जहां से लोग चारधाम में नहीं आते होंगे। देश में कोई ऐसा छोर भी नहीं होगा, जिसकी सुरक्षा के लिए उत्तराखंड का जवान तैनात न हो। शाह ने कहा कि मैं आज यहां भाजपा की ओर से, पूर्व सैनिकों और उत्तराखंड के निवासियों को धन्यवाद देने आया हूं कि आपने जिस तत्परता और वीरता के साथ देश की सुरक्षा की है इसी के कारण आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। मैं जब जनरल बिपिन रावत जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने गया था, तो उनके घर में वीरता औऱ हौसले का माहौल देखकर हैरान था। किसी के मन में किसी भी तरह की ग्लानि नहीं थी, सबके मन में यही भाव था कि जनरल साहब देश के लिए काम करते-करते शहीद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *