बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने दिवंगत ससुर राजेश खन्ना का एक रोल रीक्रिएट किया है, जिसे करने के बाद वह काफी खुश हैं। दरअसल, अक्षय एक ऑयल के ऐड में नजर आए, जिसमें वह बावर्ची की भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं। राजेश खन्ना ने फिल्म ‘बावर्ची ‘ में एक बावर्ची का रोल निभाया था। अक्षय कुमार को देख लोगों को भी राजेश खन्ना की याद आ गयी। इस दौरान अक्षय ने ऐड की क्लिप शेयर करते हुए इमोशनल नोट भी लिखा है। अक्षय कुमार अक्सर राजेश खन्ना को याद करते नजर आते हैं। सभी की तरह अक्षय भी राजेश को अपना आइडल मानते हैं। ‘बावर्ची’ एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। इस फिल्म के राजेश खन्ना के रोल को रीक्रिएट कर एक्टर बेहद खुश हैं। उन्होंने ट्विटर पर क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “बहुत कम ऐसा होता है जब स्क्रीन पर हमें अपने हीरो के आयकॉनिक किरदार को रीक्रिएट करने का मौका मिलता है। इस ऐड को करते हुए मुझे वही खुशी मिली। मुझे अपने ससुर की याद आ गई, जिनके आयकॉनिक किरदार ने मुझे यह रोल करने के लिए इंस्पायर किया।”