देहरादून। कांग्रेस के 55 प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है, लेकिन पूर्व सीएम हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर अभी पार्टी ने पत्ते नहीं खोले हैं। हरीश रावत के लिए कांग्रेस कोई सेफ सीट तलाश रही हैं, जहां उनकी अनुपस्थिति के बिना भी जीत सुनिश्चित की जा सके। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहली लिस्ट जारी होने से पहले दिल्ली में हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि हरीश रावत को भी विधानसभा का चुनाव लड़ाया जाना चाहिए जिससे नेताओं का न सिर्फ उत्साहवर्धन होगा बल्कि उन्हें चुनाव लड़ने में और मजबूती मिलेगी। फिलहाल यह निर्णय लिया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जाएगा। इसके साथ ही रामनगर से तैयारी कर रहे रणजीत रावत को सल्ट भेजने की तैयारी चल रही है।