अगर आपका बच्चा भी चबाये नाखून ?? – The Hill News

अगर आपका बच्चा भी चबाये नाखून ??

अक्सर छोटे बच्चे नाखून चबाते हुए दिखते हैं। छोटे बच्चों को नाखून चबाना काफी पसंद होता है।  बता दें कि नाखून चबाने की आदत काफी बेकार होती है।  इस आदत से बच्चों में कई तरह की बीमारियां पैदा होती है।  नाखून चबाने से इसके अंदर फैली गंदगी पेट में चली जाती हैं जिसके कारण पेट में कीड़े होने की संभावना भी बढ़ जाती हैं।  इससे बच्चों के व्यक्तित्व और मानसिक स्तर पर भी बुरा प्रभाव पड़ता हैं। जब बच्चा तनाव में होता हैं तो वह अनजाने में अपने नाखूनों को मुहं में डाल लेता हैं। धीरे-धीरे यह उसकी आदत भी बन जाती हैं। लेकिन बच्चों की आदत पर लगाम लगाया जा सकता है, नाखून चबाने से दांतों को भी नुकसान पहुंचता है। इससे दांतों में क्रैक आ जाते हैं। नाखूनों में कई तरह के कीटाणु रहते हैं, जो मुंह में उंगली डालने से यह कीटाणु मुंह में चले जाते हैं और बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।  नाखूनों के आसपास के ऊतक क्षतिग्रस्‍त हो जाते हैं, तो वे सही तरीके से बढ़ना बंद कर सकते हैं. इससे नाखून भद्दे या अजीब दिख सकते हैं।  नीम का तेल, लहसुन, करेला, इन सबका का रस लगा सकते है, जिसकी महक से बच्चा अपने मुंह मे हाथ नहीं डालेगा साथ ही बच्चे को किसी न किसी काम मे उलझा के रखना भी एक अच्छा विकल्प होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *