देहरादून। भाजपा से बर्खास्त पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री तय हो गई है। हरक को कांग्रेस में शामिल करने के लिए शर्तें भी तय कर दी गई हैं। उनके पिछले ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी की शर्तों पर अगर एंट्री चाहते हैं तो आ सकते हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत से इस संबंध में पार्टी आलाकमान ने बात भी की है। रावत कैंप को इस बात का डर हा है कि हरक एंट्री लेते ही प्रीतम धड़े में शामिल होकर उनके खिलाफ साजिश न करने लगें। इसके लिए हरक को चुनाव के दौरान और सरकार बनने की स्थिति में किस हैसियत में रहना है इसको लेकर मंथन चल रहा है। हरदा का इशारा मिलते ही उनको एंट्री दे दी जाएगी, साथ ही शर्तें फाइनल हो जाएंगी। यह बात भी निकल कर आई है कि हरक सिंह को ही टिकट मिलेगी, उनकी पुत्रवधु को टिकट नहीं दिया जाएगा। हरक ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते तो पुत्रवधु को लैंसडौन से टिकट दे दें। इसपर हरीश खेमा सहमत नहीं है।