भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले में 1907 दिन विराट कोहली बतौर खिलाड़ी एकदिवसीय मुकाबला खेलने उतरेंगे। वहीं केएल राहुल पहली बार वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।
विराट को बीसीसीआई ने टी-20 और वन डे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कमान सौंपी थी। रोहित के घायल होने के चलते अब केएल राहुल कप्तानी करेंगे। विराट ने टेस्ट मैच टीम से भी कप्तानी छोड़ दी है, जिसके लिए बीसीसीआई नए कप्तान को तलाश रही है।