कांग्रेस में 38 सीटों पर टिकट तय, सीटिंग विधायकों का नहीं कटेगा टिकट – The Hill News

कांग्रेस में 38 सीटों पर टिकट तय, सीटिंग विधायकों का नहीं कटेगा टिकट

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 38 टिकट तय कर दिए हैं। किसी भी सिटिंग विधायक का टिकट नहीं काटा जाएगा।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि परिवर्तन यात्रा में जनता का अपार समर्थन मिला है। प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है, जिससे भाजपा बौखला गई है। कार्यकर्ताओं और जनता की नाराजगी को दूर करने के लिए वह जसपुर में महासभा का आयोजन करेंगे, जिसमें उत्तराखंड के सभी शीर्ष नेता उपस्थित रहेंगे।कहा कि राज्य में उपनल कर्मी, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। राज्य का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है। जनता ने भाजपा को नकार दिया है। श्रीनगर में भाजपा के भीड़ इकट्ठी करने के सारे प्रयास के बावजूद मुख्यमंत्री की सभा में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं। कांग्रेस पार्टी 56 सीटों पर चुनाव जीतकर भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। गोदियाल ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के चलते जिन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का साथ दिया है, उन्हें शामिल करते हुए सिटिंग विधायकों सहित कांग्रेस ने लगभग 38 सीटों पर प्रत्याशियों का चयन कर लिया है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे कराया जा रहा है। भाजपा के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं। गुण दोष के आधार पर उनके बारे में निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *