केपटाउन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच मंगलवार को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाना है। तीन मैचों की सीरीज अभी दोनों देश 1-1 से बराबर है।
इस मैच में विराट कोहली के खेलने की संभावना है। वहीं ईशांत शर्मा की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। विराट कोहली यदि इस मैच में खेलते हैं तो शायद हनुमा विहारी को फिर से बाहर होना होगा। मोहम्मद सिराज की हैमस्ट्रिंग की चोट ने उन्हें बाहर कर दिया है। इसका मतलब इशांत शर्मा की वापसी हो सकती है। वहीं डीन एल्गर द्वारा आखिरी एकादश में बदलाव की संभावना नहीं है। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।