देहरादून। शासन ने निदेशक itda के पद पर एडीजी अमित सिन्हा की तैनाती के आदेश दिये हैं। एडीजी अमित सिन्हा ने निदेशक itda का चार्ज भी ग्रहण कर लिया है। सिन्हा ने ड्रोन व इसके संचालन को लेकर देशभर के एक्सपर्ट उत्तराखंड आये इसके अलावा अपणु सरकार पोर्टल समेत कई अहम आईटी सेक्टर में सरकार के कामकाज व आमजन की योजना को itda ने अहम मुकाम दिया है। सिन्हा निदेशक आईटीडीए के साथ निदेशक विजिलेंस भी है।