भगवानपुर: भगवानपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से आतंक मचाने वाला एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपित की धरपकड़ करने में लगी है। रविवार को भगवानपुर थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में चोरों ने आतंक मचा रखा था।
एक जनवरी 2022 को चोरों ने क्षेत्र के मक्खनपुर स्थित शिव सिटी कालोनी निवासी सुमित पाठक के मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और अन्य नकदी समेत हजारों का माल समेट लिया था। वहीं इस घटना से पहले तीन फरवरी 2021 को रविंद्र कुमार निवासी निरंकारी सत्संग भवन वाली गली के मकान का ताला तोड़कर हजारों का माल चोरी किया था। इसके अलावा 13 अक्टूबर 2021 को संजय कुमार निवासी मोहल्ला गद्दोवाली भगवानपुर तथा सात नवंबर 2021 को टिक्कम सिंह निवासी शिव सिटी मक्खनपुर भगवानपुर के मकान का ताला तोड़कर सोने और चांदी का सामान, एलईडी टीवी चोरी कर लिया था।