आचार संहिता से पहले आबकारी आयुक्त बदलने से सीएम धामी पर उठे सवाल

देहरादून। चुनाव में सत्तारूढ़ दल हर वह दांव चलता है, जिससे कुर्सी बचाने में मदद मिले। आचार संहिता से पहले अपने चहेते अफसरों को चुनाव में फायदा पहुंचाने वाले विभाग देना भी इनमें से एक हथकंड़ा है। चुनाव में शराब का खेल किससे छिपा है. आचार संहिता से ठीक पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आबकारी आयुक्त का तबादला कर दिया। हरीश चंद्र सेमवाल को आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी है, जिसपर अब विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है।

चुनावों में कुछ पद बेहद अहम होते हैं, जिनपर सरकार अपने पसंद के अफसरों को ही तैनात करती है। जिलों में डीएम और एसएसपी से लेकर कई अन्य पद हैं, जिनपर सरकार पोस्टिंग कर मनमाफिक अफसर को बैठाती है। इसी तरह शासन और प्रशासन में कुछ पदों को लेकर सरकार बेहद गंभीर रहती है। इसी तरह का एक पद है आबकारी आयुक्त का। प्रदेश में शराब के वितरण से लेकर शराब की तस्करी रोकने का पूरा जिम्मा आयुक्त के पास होता है। चुनावों में मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब परोसने का खेल पुराना है। चुनावों के दौरान अकसर अवैध शराब और शराब वितरण के कई मामले पकड़ में आते हैं। ऐसे में आबकारी आयुक्त के पद पर भरोसेमंद अफसर का होना जरूरी है।  शासन में कई पदों को देख रहे हरीश चंद्र सेमवाल को आबकारी आयुक्त का जिम्मा भी दे दिया। अब चुनाव में अवैध शराब की बिक्री और विधानसभाओं शराब के बंटवारे को रोकने का जिम्मा सेमवाल की टीम का रहेगा। हालांकि चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की भी इसपर नजर रहती है। ऐसे में कोई अफसर मनमाने करे तो आयोग उसे हटा भी सकता है। बावजूद इसके सरकार पसंद के अफसर को पद पर रखते हैं। 
आबकारी आयुक्त के तबादले पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने लंबा चौड़ा ट्वीट किया है कि आचार संहिता से पहले तबादले बिल्कुल ठीक नहीं है। वह मामले को चुनाव आयोग के संज्ञान में लाने की बात भी कह रहे हैं। विपक्ष को लगता है कि इस तरह के तबादलों से सरकार फायदा ले सकती है। 
 
मंत्री यतीश्वरानंद भी अपने चहेते आबकारी अफसर को ला चुके हैं अपने क्षेत्र में 

सीएम पुष्कर सिंह धामी के आबकारी आयुक्त को बदलने से पहले उनके करीबी मंत्री यतीश्वरानंद भी अपने चेहते अफसर को अपने क्षेत्र हरिद्वार में लाने का दांव चल चुके हैं। मंत्री ने सीधे सचिव आबकारी को पत्रलिखकर अफसर का तबादला करवाया। चूंकि विभाग मुख्यमंत्री धामी के पास था, तो तबादला भी तुरंत हो गया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *