बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 के 38वें मुकाबले में सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 6 विकेट से मात दी। हालांकि इस मैच में टेबल टॉपर पर्थ को डीएलएस प्रणाली से हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन सिडनी के लिए इस जीत में स्टार रहे भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज गुरिंदर संधू। जिन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट झटके।
इतना ही नहीं गुरिंदर संधू ने इस मैच में हैट्रिक ली। ये उनकी ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में तीसर हैट्रिक है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे क्रिकेट में भी वे दो हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं। बीबीएल में ये उनकी पहली हैट्रिक थी। उन्होंने अपने स्पेल के तीसरे ओवर की आखिरी और चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर हैट्रिक लेकर ये कारनामा किया।
इस मुकाबले में पहले खेलते हुए पर्थ ने 18 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए। बैनक्रॉफ्ट ने सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। गुरिंदर संधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पर्थ के चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जवाब में सिडनी थंडर ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 137 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।
गुरिंदर संधू को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अभी तक 5 मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। अपने डेब्यू सीजन में भी वे थंडर के लिए 10 विकेट लेकर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।