दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन यानी 4 जनवरी 2022 को शार्दुल ठाकुर का जलवा रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। वह जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय और एशियाई गेंदबाज बने। इसके अलावा उन्होंने और भी कई रिकॉर्ड तोड़े और कइयों की बराबरी की।
शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 61 रन देकर 7 विकेट झटके। साल 1992 में दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से अब तक वांडरर्स में किसी विदेशी खिलाड़ी का यह आंकड़ा संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ है। उनसे पहले 2004/05 में इंग्लैंड के मैथ्यू होगार्ड ने इतने ही रन देकर 7 विकेट लिए थे।