राहुल गांधी ने यूपी के मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत के बाद आज यानी सोमवार को आंदोलनकारी किसानों का समर्थन किया है । राहुल गांधी ने किसानों का समर्थन करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा कि भारत का भाग्य विधाता डटा है और निडर है राहुल ने अपनी ट्वीट में एक तस्वीर भी साझा की है । जिसमें महापंचायत में किसानों की उमड़ी भीड़ नजर आ रही है बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को 27 सितंबर को भारत बंद करने का ऐलान भी किया है ।