माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग ने बताया कि इस भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हुए हैं।
अस्पताल प्रशासन से मिली मृतकों की सूची 
धीरज कुमार (25) नोशेरा राजोरी जम्मू-कश्मीर
स्वेता सिंह (35) पत्नी विक्रम सिंह गाजियाबाद
धरमवीर सिंह साला पुर सहारनपुर यूपी
विनीत कुमार पुत्र वहीरपार सिंह सहारनपुर यूपी
डा. अर्जुन प्रताप सिंह पत्र सतप्रकाश सिंह गोरखपुर यूपी
विनय कुमार (24) महेश चंद्र बदरपुर दिल्ली
सोनू पांडे पुत्र नरेंद्र पांडे बदरपुर दिल्ली
ममता पत्नी सुरेंद्र बीरी झांझर हरियाणा