मंत्रिमंडल ने कई अहम मामलों में फैसला लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अधिकृत किया है। पुलिस ग्रेड पे, पीआरडी जवानों के न्यूनतम मानदेय को बढ़ाने, ऊर्जा निगमों के कार्मिकों की मांगों और लोक निर्माण विभाग में संविदा पर कार्यरत अवर अभियंताओं के नियमितीकरण समेत अन्य मांगों पर मुख्यमंत्री निर्णय लेंगे। वहीं सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में एलटी के रिक्त 1421 पदों पर जारी भर्ती प्रक्रिया में 25 प्रतिशत पद और बढ़ेंगे। मंत्रिमंडल ने इस संबंध में मुख्य सचिव को कार्यवाही कर रिपोर्ट मांगी है।