रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब अपने बच्चे की बर्थडे पार्टी में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और उसके सर पर हकनियत ऐसे सवार थी कि आरोपी ने बीच बचाव में आई मृतका की मां को भी हमला कर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम हाउस भेज दिया है। इस मामले में सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है। महिला के प्रेमी और पति ने उसकी हत्या की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।