उपनल आउटसोर्स कर्मचारियों ने मानदेय देने सहित अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर आज से प्रदेशभर में दो दिवसीय कार्यबहिष्कार का एेलान किया है। उनका कहना है कि शासन की ओर से उपनल कर्मचारियों को न हटाने का आदेश जारी किया गया है इसके बाद भी सेल्स टैक्स से 49 और विद्युत विभाग से 12 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। लेकिन शासन में बैठे अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। वहीं उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक योगेंद्र विश्राल ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को वर्षों की सेवा के बावजूद मात्र 10 से 12 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है जो भी उन्हें समय पर नहीं मिलता है।