Cricket: विजय हजारे ट्रॉफी में अर्जुन तेंदुलकर का बल्ला रहा खामोश और पंजाब के खिलाफ भी नहीं खोल पाए खाता

नई दिल्ली। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे और गोवा टीम के स्टार ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर का विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खराब फॉर्म जारी है। टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार टीम ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें ओपनिंग करने का मौका दिया लेकिन अर्जुन इस मौके को भुनाने में पूरी तरह नाकाम रहे। पंजाब और गोवा के बीच खेले जा रहे मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम को अर्जुन और कश्यप ने पारी की शुरुआत दी लेकिन दोनों ही सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए।

अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में 8 गेंदों का सामना किया लेकिन उनके बल्ले से महज 1 रन ही निकल सका। उन्हें पंजाब के गेंदबाज सुखदीप बाजवा ने प्रभसिमरन के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। अर्जुन को इस टूर्नामेंट में लगातार बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा जा रहा है ताकि वे टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकें लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं।

इससे पहले के मैचों में भी अर्जुन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने ओपनिंग करते हुए 24 रन बनाए थे। इसके बाद उत्तराखंड के खिलाफ 8 रन और सिक्किम के खिलाफ 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ वे सिर्फ 1 रन बनाकर नाबाद रहे थे। गेंदबाजी में भी वे महंगे साबित हुए हैं और विकेट लेने में संघर्ष कर रहे हैं।

मैच में गोवा की तरफ से केवल सुयष प्रभुदेसाई ने कुछ दम दिखाया। उन्होंने 43 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 66 रनों की आक्रामक पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। 19 ओवर तक गोवा का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन था।

अर्जुन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने फर्स्ट क्लास में 22 मैचों में 620 रन बनाए हैं और 48 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 154 रन और 25 विकेट हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 5 मैचों में 13 रन और 3 विकेट हासिल किए थे। 2021 से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे अर्जुन को आगामी सीजन से पहले टीम ने रिलीज कर दिया था और अब वे लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड किए गए हैं।

 

Pls reaD:Cricket: दुबई में आईएलटी20 फाइनल के दौरान कीरोन पोलार्ड और नसीम शाह के बीच हुई तीखी नोकझोंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *