Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य और सेवा कार्यों को सराहा

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानवता की सेवा के लिए समर्पित संस्था भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के साथ जुड़कर एक नई पहल की है। उन्होंने रेडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी की राज्य मैनेजिंग कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने महासचिव जेएन नौटियाल और चेयरमैन ओंकार बहुगुणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास पर उनसे शिष्टाचार भेंट की।

मुख्यमंत्री ने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में रेडक्रॉस का योगदान अतुलनीय है। कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक तुरंत मदद पहुंचाने में इस संस्था की भूमिका बेहद अहम और प्रेरणादायक रही है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रदेश में रेडक्रॉस की गतिविधियों को और अधिक व्यापक, सशक्त और प्रभावी बनाया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक आपदा संवेदनशील राज्य है। ऐसे में रेडक्रॉस जैसी संस्थाओं के साथ तालमेल बिठाकर मानवीय सेवा कार्यों को मजबूत करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने समाज के ज्यादा से ज्यादा लोगों से अपील की कि वे आगे आएं और ऐसे सेवा कार्यों से जुड़कर समाज कल्याण में अपना योगदान दें। इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी की मैनेजिंग कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष सतीश पिंगल और ब्रांड एंबेसडर मनीष कसनियाल भी मौजूद रहे जिन्होंने मुख्यमंत्री के इस कदम का स्वागत किया।

 

Pls reaD:Uttarakhand: जन जन की सरकार अभियान के तहत एक लाख से अधिक आवेदन मिले और पंद्रह हजार का हुआ त्वरित निस्तारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *