Uttarakhand: कोहरे की घनी चादर ने देहरादून एयरपोर्ट पर विमानों की रफ्तार रोकी और कई उड़ानें हुईं लेट – The Hill News

Uttarakhand: कोहरे की घनी चादर ने देहरादून एयरपोर्ट पर विमानों की रफ्तार रोकी और कई उड़ानें हुईं लेट

डोईवाला (देहरादून)। देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में छाए घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। गुरुवार की सुबह देहरादून एयरपोर्ट पर हालात ऐसे रहे कि सुबह 10 बजे तक कोई भी निर्धारित उड़ान वहां नहीं पहुंच सकी। कोहरे और कम दृश्यता के चलते भुवनेश्वर, जयपुर और दिल्ली से आने वाली सुबह की फ्लाइट्स के विलंब से पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। इससे एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है और वे अपनी उड़ानों का इंतजार करने को मजबूर हैं।

यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा था जब दिल्ली, मुंबई और जयपुर समेत पांच उड़ानें अपने तय समय से काफी देरी से देहरादून एयरपोर्ट पर उतरी थीं। खास बात यह है कि देरी से आने वाली ये सभी उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस की थीं। एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को इंडिगो की दिल्ली से सुबह 9 बजे आने वाली उड़ान 9 बजकर 41 मिनट पर पहुंची थी।

शाम के समय भी कोहरे का असर उड़ानों पर साफ दिखाई दिया। इंडिगो की दिल्ली से दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर आने वाली उड़ान शाम 4 बजकर 32 मिनट पर लैंड कर पाई। इसी तरह दिल्ली से शाम 5 बजकर 55 मिनट पर आने वाली उड़ान 6 बजकर 34 मिनट पर पहुंची। मुंबई से आने वाली फ्लाइट्स का भी यही हाल रहा। शाम 6 बजकर 20 मिनट पर आने वाली उड़ान 6 बजकर 59 मिनट पर पहुंची। जयपुर से आने वाली फ्लाइट भी अपने समय से पिछड़ गई और शाम 6 बजकर 30 मिनट के बजाय 6 बजकर 54 मिनट पर एयरपोर्ट पर उतर सकी। लगातार हो रही इस देरी ने हवाई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

 

Pls read:Uttarakhand: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि और उन्हें बताया कुशल प्रशासक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *