Uttarakhand: देहरादून में सहकारिता मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड बना देश का मॉडल राज्य – The Hill News

Uttarakhand: देहरादून में सहकारिता मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड बना देश का मॉडल राज्य

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में आयोजित सहकारिता मेला 2025 का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 और उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सहकारिता को केवल एक आर्थिक मॉडल नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन का एक सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि यह मेला सिर्फ उत्पादों का प्रदर्शन नहीं है बल्कि यह राज्य की सहकारिता शक्ति, ग्रामीण आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड आज सहकारिता के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि पूरे देश में बहुउद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण की शुरुआत उत्तराखंड से ही हुई थी और आज प्रदेश की सभी 670 सहकारी समितियां पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी हैं। अब किसानों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते बल्कि वे मोबाइल फोन के जरिए ही सभी सेवाओं से जुड़ रहे हैं। धामी ने इसे अपनी सरकार का जमीनी मॉडल बताया।

सहकारी समितियों की बदलती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अब ये समितियां केवल ऋण देने तक सीमित नहीं हैं। ये जन औषधि केंद्रों के जरिए सस्ती दवाइयां और कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में बीमा, पेंशन, बिजली बिल और डिजिटल सेवाएं भी दे रही हैं। पारदर्शिता के लिए इन समितियों का डेटा राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस पर अपलोड किया गया है।

मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत किसानों और महिला स्वयं सहायता समूहों को ब्याज मुक्त ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सहकारी बैंकों में हजारों करोड़ रुपये की जमा पूंजी जनता के बढ़ते भरोसे का सबूत है। महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि लखपति दीदी अभियान के जरिए लाखों महिलाएं आत्मनिर्भरता की नई इबारत लिख रही हैं।

सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए धामी ने कहा कि नकल विरोधी कानून लागू कर युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया गया है और अब योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। उन्होंने अवैध कब्जों, लैंड जिहाद और अवैध संरचनाओं पर की गई सख्त कार्रवाई का भी उल्लेख किया। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नाबार्ड द्वारा प्रकाशित स्टेट फोकस पेपर 2026-27 का विमोचन किया और सहकारी समूहों को पांच पांच लाख रुपये के ब्याज मुक्त ऋण के चेक भी बांटे। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, विधायक खजान दास और सविता कपूर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

Pls read:Uttarakhand: चमोली में भालू के हमले से बच्चों को बचाने वाली बहादुर छात्राओं की मुख्यमंत्री धामी ने की जमकर तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *