देहरादून। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के मौके पर उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद एक विशेष आयोजन करने जा रही है। परिषद की उपाध्यक्ष मधु भट्ट ने सोमवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में जानकारी देते हुए बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक संगोष्ठी और प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 24 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे देहरादून के संस्कृति प्रेक्षागृह से होगा।
मधु भट्ट ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों और सुशासन के उनके दृष्टिकोण को नई पीढ़ी तक पहुंचाना है। उनकी कविताओं के माध्यम से उनके विचारों को जन जन तक ले जाया जाएगा। कार्यक्रम में उनके जीवन से जुड़े साहित्य और कविताओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके बाद 25 दिसंबर 2025 से यह संगोष्ठी राज्य के प्रत्येक विधानसभा स्तर पर भी आयोजित की जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें।
इस मौके पर उन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ या उनके नेतृत्व में काम किया है। इसके अलावा कवि सम्मेलन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मधु भट्ट ने बताया कि संगोष्ठी में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे जहां जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए उनके स्टॉल भी लगेंगे। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी इस दौरान सम्मानित किया जाएगा।
Pls read:Uttarakhand: चमोली में स्कूल से बच्चे को उठा ले गया भालू और शिक्षकों की हिम्मत से बची मासूम की जान