Cricket: वेस्टइंडीज को हराकर न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में लगाई छलांग और पहुंचा दूसरे स्थान पर – The Hill News

Cricket: वेस्टइंडीज को हराकर न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में लगाई छलांग और पहुंचा दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी 2025-27 की अंक तालिका में एक बड़ा और दिलचस्प फेरबदल देखने को मिला है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सोमवार को माउंट माउंगानुई टेस्ट में वेस्टइंडीज को 323 रनों के विशाल अंतर से करारी शिकस्त देते हुए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस धमाकेदार जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में लंबी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। कीवी टीम की इस कामयाबी का सीधा नुकसान श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को हुआ है जिन्हें तालिका में नीचे खिसकना पड़ा है।

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर्स डेवोन कॉनवे और कप्तान टॉम लैथम ने अपनी बल्लेबाजी से रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक (227) और शतक (100) जड़ने का कारनामा किया। वहीं कप्तान टॉम लैथम ने भी दोनों पारियों में शतक (137 और 101) लगाकर इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का अद्भुत कारनामा किया हो।

मैच के दौरान न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 575 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में केवम हॉज के नाबाद 123 रनों के बावजूद 420 रनों पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 306 रनों पर घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 462 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। लेकिन विंडीज टीम दूसरी पारी में जैकब डफी और एजाज पटेल की शानदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और महज 138 रनों पर ढेर हो गई। डफी ने 5 और पटेल ने 3 विकेट झटके। वेस्टइंडीज की ओर से केवल ब्रायडन किंग ही 67 रन बनाकर कुछ संघर्ष कर सके।

इस जीत का असर डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका पर साफ दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड के साथ पहले नंबर पर काबिज है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया था। लेकिन अब दूसरे नंबर पर 77.78 पीसीटी के साथ न्यूजीलैंड आ गया है। इसके चलते दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर खिसक गया है जिसका पीसीटी 75 है। श्रीलंका की टीम चौथे नंबर पर लुढ़क गई है। वहीं भारतीय टीम की हालत पतली नजर आ रही है। घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से मिली 0-2 की हार के बाद भारत छठे स्थान पर बना हुआ है और उसका पीसीटी 48.15 है जिससे लॉर्ड्स फाइनल की राह मुश्किल हो गई है। इंग्लैंड की टीम सातवें नंबर पर संघर्ष कर रही है।

 

Pls reaD:Cricket: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने सोलह गेंदों में जड़ा अर्धशतक और युवराज सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *