नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया। पांड्या ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हुए साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने महज 16 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़कर सनसनी फैला दी। अपनी इस आक्रामक पारी के दौरान हार्दिक ने 252.00 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और कुल 25 गेंदों में 63 रन कूट डाले। उनकी इस विध्वंसक पारी में 5 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के शामिल थे। केवल बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाया और अपने 3 ओवर के कोटे में 41 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया।
हार्दिक पांड्या की यह पारी इसलिए भी खास बन गई क्योंकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का गौरव हासिल किया। इस सूची में अभी भी युवराज सिंह टॉप पर हैं जिन्होंने 2007 के टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी। लेकिन हार्दिक ने युवराज सिंह का एक दूसरा बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वह टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने और साथ में 1 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। पांड्या अब तक 4 बार यह कारनामा कर चुके हैं जबकि युवराज सिंह ने अपने करियर में 3 बार ऐसा किया था। विराट कोहली और शिवम दुबे इस लिस्ट में 2-2 बार ऐसा करके उनसे पीछे हैं।
मैदान पर अपने खेल से छाने वाले हार्दिक पांड्या ने मैदान के बाहर भी लोगों का दिल जीत लिया। मैच के दौरान हार्दिक द्वारा लगाया गया एक छक्का बाउंड्री लाइन के उस पार खड़े एक कैमरामैन को जा लगा जिससे उसे चोट आ गई। मैच खत्म होते ही गोल्डन हार्ट वाले हार्दिक तुरंत उस कैमरामैन के पास पहुंचे और उसका हालचाल जाना। उन्होंने न केवल कैमरामैन से माफी मांगी बल्कि उसे गले लगाया और उसके कंधे पर आइसपैक भी लगाया। बीसीसीआई ने हार्दिक की इस दरियादिली का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।