Uttarakhand: आकांक्षी जिला और ब्लॉक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उधमसिंह नगर और हरिद्वार हुए सम्मानित – The Hill News

Uttarakhand: आकांक्षी जिला और ब्लॉक कार्यक्रम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उधमसिंह नगर और हरिद्वार हुए सम्मानित

देहरादून। उत्तराखंड के विकास में एक नया अध्याय जुड़ गया है। नीति आयोग के आकांक्षी जिला और ब्लॉक कार्यक्रमों में राज्य के जिलों और विकासखंडों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन उपलब्धियों को सम्मानित किया। नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के तहत तय मानकों को पूरा करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों को पुरस्कृत किया गया। वहीं आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम में बेहतरीन काम करने वाले गदरपुर, मोरी और स्याल्दे विकासखंडों को भी सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एक विशेष पुस्तक ‘उत्तराखंड एट 25 ए हिमालयन स्टेट विद इनफिनिट पॉसिबिलिटीज’ का विमोचन भी किया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन कार्यक्रमों के जरिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कृषि, इंफ्रास्ट्रक्चर और वित्तीय समावेशन जैसे अहम क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार देखने को मिले हैं। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि नीति आयोग की रैंकिंग में हरिद्वार जनपद ने वर्ष 2022 में देश में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया था। इसी तरह विकासखंडों की श्रेणी में गदरपुर, मोरी और स्याल्दे ने बाजी मारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का समग्र विकास हो रहा है और राज्य सरकार सरलीकरण और समाधान के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है।

धामी ने राज्य की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया जैसी पहलों से राज्य को विकसित बनाने की दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का जिक्र करते हुए बताया कि उसमें 3.56 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के एमओयू साइन हुए थे जिनमें से 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं। उद्योगों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को भी विकसित किया गया है।

राज्य में स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए एक जनपद दो उत्पाद, हाउस ऑफ हिमालयाज और स्टेट मिलेट मिशन जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्यों के इंडेक्स में उत्तराखंड को देश में पहला स्थान मिला है और इज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्य अचीवर्स श्रेणी में रहा है। बेरोजगारी दर में भी रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी आई है। खनन तत्परता सूचकांक में भी उत्तराखंड को देश में दूसरा स्थान मिला है।

पर्यटन के क्षेत्र में भी राज्य ने झंडे गाड़े हैं। बेस्ट वाइल्डलाइफ डेस्टिनेशन और बेस्ट एडवेंचर डेस्टिनेशन के पुरस्कारों ने देवभूमि को विश्व मानचित्र पर उभारा है। राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2024 में जाखोल, हर्षिल, गुंजी और सूपी गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सही नीयत और नेक इरादों से ही अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकता है।

कार्यक्रम में बताया गया कि नीति आयोग ने 2018 में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम शुरू किया था जिसमें उत्तराखंड के हरिद्वार और उधमसिंह नगर को चुना गया था। उधमसिंह नगर ने शिक्षा, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। वहीं हरिद्वार ने बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। जनवरी 2023 में शुरू हुए आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम में भी राज्य के 6 ब्लॉकों का चयन हुआ था जिनमें से 3 ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। समारोह में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ और सविता कपूर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

 

Pls read:Uttarakhand: सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनी डॉक्यूमेंट्री का मुख्यमंत्री धामी ने किया टीजर और पोस्टर विमोचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *