Punjab: पंजाब में विदेशी निवेश लाने के लिए जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान – The Hill News

Punjab: पंजाब में विदेशी निवेश लाने के लिए जापान और दक्षिण कोरिया का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री भगवंत मान

चंडीगढ़. पंजाब को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेश का पसंदीदा ठिकाना बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है। मार्च 2026 में होने वाले ‘प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट’ की जमीन तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान दिसंबर के पहले हफ्ते में विदेश दौरे पर जा रहे हैं। मुख्यमंत्री एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा करेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विदेशी कंपनियों को पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित करना और राज्य की औद्योगिक क्षमता को दुनिया के सामने रखना है।

मोहाली स्थित आईएसबी कैंपस में 13 से 15 मार्च 2026 को छठा प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर्स समिट आयोजित होना है। इसी के मद्देनजर यह ‘आउटरीच मिशन’ तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजीव अरोड़ा और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे पर जाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रतिनिधिमंडल 2 और 3 दिसंबर को टोक्यो, 4 और 5 दिसंबर को ओसाका तथा 8 और 9 दिसंबर को सियोल में रहेगा। इस दौरान वैश्विक कंपनियों के साथ बैठकें की जाएंगी और उन्हें समिट के लिए न्योता दिया जाएगा।

इस दौरे पर पंजाब सरकार अपनी खूबियों को विदेशी निवेशकों के सामने रखेगी। इसमें राज्य की रणनीतिक लोकेशन, एनसीआर और प्रमुख बंदरगाहों से कनेक्टिविटी, निर्बाध बिजली आपूर्ति और स्किल्ड वर्कफोर्स जैसे मुद्दों पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा, पंजाब सरकार अपने ‘फास्ट ट्रैक पंजाब’ सिंगल विंडो सिस्टम और ‘राइट टू बिजनेस एक्ट’ में किए गए सुधारों को भी प्रदर्शित करेगी, जिससे निवेशकों को मंजूरी मिलने में आसानी होती है। सरकार यह भी बताएगी कि इनवेस्ट पंजाब के जरिए अब तक राज्य में 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जमीन पर उतर चुका है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस दौरे को लेकर अपना विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य पंजाब को ग्लोबल इंडस्ट्री के लिए पहली पसंद बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति स्थिरता और निर्णय लेने में तेजी पर आधारित है। पंजाब सरकार उद्योगपतियों को पार्टनर मानती है और उनकी जरूरतों को समझकर ही नीतियां बनाती है। उन्होंने बताया कि 2022 की नई औद्योगिक नीति भी इंडस्ट्री के दिग्गजों के साथ सलाह करके तैयार की गई थी।

इस यात्रा के दौरान मोबिलिटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग, ग्रीन एनर्जी, आईटी, सेमीकंडक्टर और टेक्सटाइल जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा। जापान और दक्षिण कोरिया में रोड शो और वन-टू-वन बिजनेस मीटिंग्स आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही, वहां रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा ताकि सांस्कृतिक रिश्तों को भी मजबूत किया जा सके। इस पूरे कार्यक्रम में जापान और दक्षिण कोरिया स्थित भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय भी पंजाब सरकार का सहयोग कर रहे हैं।

उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि यह दौरा पंजाब को अंतरराष्ट्रीय व्यापार के नक्शे पर मजबूती से स्थापित करने और नए आर्थिक रिश्ते बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।

 

Pls read:Punjab: नेपाल के रास्ते भारत आई कंचनप्रीत और गैंगस्टर पति के फर्जीवाड़े का पुलिस ने किया पर्दाफाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *