Bollywood: राधिका आप्टे और दिव्येंदु की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म साली मोहब्बत की रिलीज डेट तय – The Hill News

Bollywood: राधिका आप्टे और दिव्येंदु की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म साली मोहब्बत की रिलीज डेट तय

सिनेमा के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया यानी इफ्फी में अपने प्रीमियर के साथ ही चर्चा बटोर चुकी फिल्म साली मोहब्बत अब आम दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म के मेकर्स ने फैसला लिया है कि इस फिल्म को सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म अपनी अनूठी कहानी और स्टार कास्ट की वजह से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है और अब इसकी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म की घोषणा कर दी गई है।

अक्सर फिल्मों के नाम से लोग उसकी कहानी का अंदाजा लगाने लगते हैं लेकिन साली मोहब्बत के मामले में ऐसा सोचना गलत साबित हो सकता है। यह फिल्म कोई सामान्य रोमांटिक ड्रामा या एक्शन फिल्म नहीं है बल्कि यह एक फुल ऑन मिस्ट्री और सस्पेंस थ्रिलर है। फिल्म की कहानी को इस तरह बुना गया है कि दर्शक इसे शुरू से लेकर अंत तक देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे। सस्पेंस और थ्रिलर के शौकीन दर्शकों के लिए यह फिल्म एक बेहतरीन तोहफा साबित हो सकती है क्योंकि इसमें कहानी के कई ऐसे पेच हैं जो अंत तक रहस्य बनाए रखते हैं।

फिल्म की स्टार कास्ट बेहद मजबूत है। इसमें अभिनय की दुनिया के मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं जबकि उनके साथ मिर्जापुर फेम दिव्येंदु शर्मा और फिल्म निर्माता व अभिनेता अनुराग कश्यप भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन जानी-मानी अदाकारा टिस्का चोपड़ा ने किया है। वहीं इस फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और ज्योति देशपांडे ने मिलकर उठाई है। इफ्फी में प्रीमियर होने के एक साल बाद अब यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

फिल्म की कहानी एक गृहिणी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसका नाम स्मिता है। स्मिता का किरदार राधिका आप्टे निभा रही हैं जो फुरसतगढ़ नामक एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। कहानी की शुरुआत में सब कुछ सामान्य और खुशहाल नजर आता है लेकिन स्मिता की जिंदगी में भूचाल तब आता है जब उसे अपने पति की बेवफाई का पता चलता है। यहीं से कहानी एक नया मोड़ लेती है। पति के धोखे का पता चलने के बाद स्मिता धीरे-धीरे झूठ और फरेब के जाल में फंसती चली जाती है। हालात ऐसे बनते हैं कि बात कत्ल तक पहुंच जाती है। फिल्म को दो अलग-अलग टाइमलाइन पर फिल्माया गया है जो इसके रोमांच को और बढ़ा देता है।

फिल्म में राधिका आप्टे दिव्येंदु शर्मा और अनुराग कश्यप के अलावा चाहत अरोड़ा कुशा कपिला और शरत सक्सेना जैसे कलाकारों ने भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है। दर्शकों को अब इस सस्पेंस थ्रिलर के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 से प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म में झूठ बेवफाई और मर्डर मिस्ट्री का ऐसा ताना-बाना बुना गया है जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने का वादा करता है।

 

Pls read:Bollywwod: धमेंद्र ने 65 साल तक सिल्वर स्क्रीन पर किया राज, पर नहीं बन पाए नंबर बन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *