भारत के सबसे कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई, जिसे बाबा सिद्दीकी की हत्या का मुख्य आरोपी माना जा रहा है, आज यानी 19 नवंबर 2025 को अमेरिका से दिल्ली पहुंचने वाला है. अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने 18 नवंबर 2025 को अनमोल बिश्नोई के डिपोर्टेशन की पुष्टि बाबा सिद्दीकी के परिवार को ईमेल के जरिए की थी.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड में अनमोल बिश्नोई को मुख्य आरोपी के तौर पर नामित किया गया है.
अनमोल बिश्नोई की पहचान
अनमोल बिश्नोई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है और उसके गिरोह का विदेशी हैंडलर माना जाता है. लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है, लेकिन उसका आपराधिक नेटवर्क दुनिया भर में फैला हुआ है. अनमोल और गोल्डी बरार मिलकर जेल में बंद अपने भाई के बावजूद गिरोह की सभी गतिविधियों का संचालन करते हैं.
अनमोल पर भारत में कम से कम 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसने अप्रैल 2024 में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी भी ली थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में भूमिका
जांच से पता चला है कि अनमोल बिश्नोई ने स्नैपचैट के माध्यम से बाबा सिद्दीकी के हत्यारों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा था. वह स्नैपचैट पर ‘भानु’ नाम के प्रोफाइल का इस्तेमाल करता था. मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की योजना बनाने वालों में भी अनमोल का नाम शामिल था.
अनमोल विदेश में रहकर लॉरेंस बिश्नोई के दाहिने हाथ के रूप में काम करता था. वह रंगदारी, धमकियां देने और हत्याओं को अंजाम देने के आदेश देता था. वह एन्क्रिप्टेड ऐप्स का उपयोग करके दुनिया भर में गिरोह को नियंत्रित करता था और उसने पश्चिम एशिया, पूर्वी अफ्रीका और उत्तरी अमेरिका में भी नए आपराधिक नेटवर्क स्थापित किए थे.
अमेरिका से डिपोर्टेशन का कारण
पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला अनमोल भारत का ‘मोस्ट वांटेड’ अपराधी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था. जांच में सामने आया कि उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर पहले नेपाल, फिर दुबई, केन्या होते हुए अमेरिका में प्रवेश किया था.
पिछले साल नवंबर में उसे अमेरिका में हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद उसके डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू हुई. यह प्रक्रिया अब पूरी हो गई है और अनमोल के भारत लौटते ही उसे पुलिस और एनआईए की हिरासत में लिया जाएगा, जहां पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.
बाबा सिद्दीकी के परिवार ने अमेरिका से प्राप्त ईमेल की एक प्रति भी जारी की है. परिवार का कहना है कि यह न्याय की लड़ाई में एक बड़ी जीत है और अनमोल से आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण राज खुलने की उम्मीद है.
Pls read:Uttarakhand: सीएम धामी ने आईएसबीटी देहरादून का किया औचक निरीक्षण खुद उठाई झाड़ू