हल्द्वानी। उजाला नगर में मंदिर के समीप गोवंश का कटा सिर मिलने की सूचना इंटरनेट मीडिया में फैलते ही शहर एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव की जद में आ गया। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठन सड़कों पर उतर आए और पीलीकोठी से लेकर उजाला नगर तक कई दुकानों में तोड़फोड़ कर उन्हें बंद करा दिया। नारेबाजी व पथराव के बीच पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। बरेली रोड से ट्रैफिक डायवर्ट कराने के साथ ही मौके पर और शहर के संवेदनशील स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रविवार रात करीब आठ बजे बरेली रोड में उजाला नगर के उजालेश्वर मंदिर के पास गाय के बछड़े का सिर मिलने की सूचना आग की तरह फैली, जिससे हिंदूवादी संगठन आक्रोशित हो गए। इंटरनेट मीडिया के जरिये लोगों से मौके पर पहुंचने की अपील की गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग उजाला नगर में एकत्रित होने लगे। इससे पहले, पीलीकोठी में भी मुस्लिमों के रेस्तरां, नाई की दुकान, दर्जी की दुकान, बढ़ई की दुकान आदि कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई। इधर, उजाला नगर में “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती चली गई।
दुकानों पर फेंके पत्थर
आसपास की दुकानों में पत्थर फेंके जाने लगे। पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी के साथ ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भी धक्का-मुक्की होने लगी। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। दूसरी ओर से मुस्लिम पक्ष के लोग भी एकत्र होने लगे, जिससे माहौल और बिगड़ गया। स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने बरेली रोड से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया और बरेली रोड मंडी बाईपास पर बैरिकेडिंग कर दी गई।
कथित गोवंश के सिर को जांच के लिए भेजा गया है। मौके पर प्रशासन के साथ ही पुलिस फोर्स बढ़ा दी गई है। प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। शहर में भी कई जगह लोग सड़कों पर उतर आए। एहतियात के तौर पर पुलिस ने शहर में सभी दुकानों को बंद करा दिया। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता जानवर का सिर कहीं से लाते हुए दिख रहा है, जिससे घटना की प्रकृति पर सवाल खड़े हो गए हैं।
क्या बोले एसपी?
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि गोवंश का सिर एक कुत्ता उठाकर लाया था। इसकी गहन जांच की जा रही है और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार है। यह घटना शहर में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की चुनौतियों को उजागर करती है और प्रशासन के लिए एक बड़ी परीक्षा है।