शिमला. हिमाचल प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. शिमला में मीडिया के सवाल पर सीएम सुक्खू ने कहा कि चुनाव करवाने की प्रक्रिया चल रही है. चुनाव समय पर करवाए जाएंगे.
हिमाचल प्रदेश में अभी डिजास्टर एक्ट लगा है. सरकार का दायित्व बनता है सबसे पहले आपदा प्रभावित परिवारों तक राहत पहुंचाई जाए. पंचायतों की सड़कों को खोला जाए. जैसे ही सभी पंचायतों की सड़कें खुलेंगी, चुनाव करवाए जाएंगे.
10 नवंबर को मंडी में कार्यक्रम का आयोजन कर आपदा प्रभावित परिवारों को घर निर्माण के लिए धनराशि मुहैया करवाई जाएगी. पहली किस्त के तौर पर चार लाख रुपये दिए जाएंगे. आवास निर्माण के लिए सरकार की ओर से 7 लाख रुपये दिए जाएंगे.
कांग्रेस संगठन के गठन पर भी सीएम सुक्खू ने प्रतिक्रिया दी. मीडिया के सवाल पर कि एक साल से कांग्रेस प्रदेश में बिना संगठन के है. इस पर सीएम ने कहा कि पांच से छह दिन में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. जल्द ही कांग्रेस संगठन का गठन कर दिया जाएगा.
Pls reaD:Himachal: कांग्रेस का हाल, हिमाचल में पार्टी एक साथ से बिना कार्यकारिणी के