Uttarpradesh: सरकार गरीबों व व्यापारियों की संपत्ति हड़पने वाले माफिया को बख्शेगी नहीं- मुख्यमंत्री योगी – The Hill News

Uttarpradesh: सरकार गरीबों व व्यापारियों की संपत्ति हड़पने वाले माफिया को बख्शेगी नहीं- मुख्यमंत्री योगी

  • लखनऊ डालीबाग में माफिया मुक्त जमीन पर बने 72 फ्लैट गरीबों को मिले मुख्यमंत्री योगी ने किया आवंटन

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के पॉश एरिया डालीबाग में 72 गरीब परिवारों को फ्लैटों का आवंटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दस पात्रों को गृहस्थी की सामग्री भी प्रदान की, जिससे वे अपने नए घरों में आसानी से जीवन शुरू कर सकें। इन फ्लैटों को उस जमीन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बनवाया है, जिसे माफिया मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया था। यह पहल सरकार की माफिया विरोधी मुहिम और गरीब कल्याण की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्पष्ट शब्दों में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों व व्यापारियों की संपत्ति हड़पने वाले माफिया को बख्शेगी नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी माफिया गरीबों व व्यापारियों की संपत्ति हड़पने का प्रयास करेगा या सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा, उनका हाल डालीबाग के डॉन जैसे माफिया जैसा होगा। सरकार उनका अवैध कब्जा हटाकर गरीबों के लिए आवास बना देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज के विकास में माफियागर्दी सबसे बड़ा अवरोधक है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि माफिया के प्रति सहानुभूति रखने वाले अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं। उन्होंने अतीत की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश के संविधान का अपमान करने के साथ ही कानून की धज्जियां उड़ाने वाले माफिया पहले की सरकारों को झुका देते थे। जब तक माफिया जिंदा थे, पहले की सरकारें उनके सामने गिड़गिड़ाती रहीं और उनके मरने के बाद उनकी कब्र पर फातिहा पढ़ी जाती थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा सरकार में माफियाओं के शासन का इससे बड़ा क्या प्रमाण मिलेगा कि डीजीपी आफिस व आवास के सामने माफिया ने जमीन कब्जा करके महल खड़ा कर लिया था। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि अब उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं होने वाला।

उन्होंने कहा कि एक समय था जब प्रदेश में अक्सर कर्फ्यू लगता था, बहन बेटियां असुरक्षित थी। ऐसे व्यूह को तोड़कर हम उत्तर प्रदेश को असीमित संभावनाओं वाला राज्य बना रहे हैं। अब दुनिया का बड़े से बड़ा उद्यमी यूपी में निवेश करने को तैयार है, सरकार को भी 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। उन्होंने कहा कि अब नए भारत का उत्तर प्रदेश बन रहा है जहां माफिया की जमीन पर गरीब कब्जा कर रहे हैं, यह बदलाव का एक शक्तिशाली प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त डालीबाग की जमीन पर बने एलडीए के 72 फ्लैटों का आवंटन पत्र गरीबों को सौंपा। मुख्यमंत्री ने दस पात्रों को घर की सामग्री देते हुए कहा कि साढ़े आठ साल में प्रदेश के 60 लाख गरीबों को आवास दिया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ आवास ही नहीं अब यूपी में रोजगार भी मिल रहा है। उन्होंने बताया कि 72 फ्लैटों को पाने के लिए आठ हजार आवेदन हुए थे, जिनमें 5700 लोग पात्र थे। अब एलडीए व आवास विकास परिषद को अवशेष गरीबों को आवास दिलाने के लिए नई योजनाएं लाने का निर्देश दिया गया है।

समारोह को वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा, पूर्व डीजीपी व राज्य सभा सदस्य बृजलाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक ओपी श्रीवास्तव, नीरज बोरा, राज्य सभा सदस्य संजय सेठ आदि मौजूद रहे। यह कार्यक्रम सरकार की गरीब कल्याण और माफिया विरोधी नीतियों की सफलता का एक बड़ा उदाहरण है।

 

Pls read:Uttarpradesh: योगी का त्योहारों और मेलों में कड़ी सुरक्षा का निर्देश रील बनाने वाले पुलिसकर्मी हटेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *