हरिद्वार, 30 अक्टूबर, 2025: उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा रोड़ीबेलवाला पार्किंग स्थल पर आयोजित तीन दिवसीय ‘देवभूमि रजत उत्सव’ कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप प्रज्वलित कर और शंखनाद के साथ किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान को याद किया, जिनके प्रयासों से उत्तराखंड राज्य प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि उत्तराखंड राज्य 09 नवंबर को अपने 25 वर्ष पूरे कर रहा है और इन 25 वर्षों में राज्य ने कई उच्च मुकाम हासिल किए हैं. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के निरंतर विकास की सराहना की. उन्होंने बताया कि राज्य गठन के समय सीमित संसाधनों में कार्य शुरू किया गया था, लेकिन आज प्रदेश भारत के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के बाद प्रदेश ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में उच्च मुकाम हासिल किया है.
सांसद बंसल ने स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 08 मेडिकल कॉलेज खोले जाने और सभी सड़कों को ऑलवेदर रोड से जोड़े जाने का उल्लेख किया. उन्होंने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के कार्य पर भी प्रकाश डाला, जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विगत चार वर्षों में 25 हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरियां उपलब्ध कराई गई हैं. हिमालयी राज्यों में वित्तीय प्रबंधन में राज्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है और प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (यूसीसी), नकल विरोधी कानून और भू-कानून को लागू किया है.
सांसद ने कहा कि आज उत्तराखंड प्रदेश के हर क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य करते हुए विकास के आयाम की ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री के कथन को दोहराया कि तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा. उन्होंने बताया कि राज्य में गरीबी में 4 प्रतिशत की कमी आई है और पलायन भी रिवर्स हुआ है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि खनन नीति में केंद्र ने राज्य की प्रशंसा की और 100 करोड़ रुपये का पुरस्कार भी प्राप्त किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने और हर गांव को खुशहाल एवं विकसित करने के विजन को साकार करने के लिए सभी के सकारात्मक योगदान और सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया.
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद द्वारा डिजिटल प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया गया और राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया गया.
कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शामिल हुए आंदोलनकारियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें जगत सिंह रावत, जसवंत सिंह बिष्ट, भोपाल सिंह बिष्ट, अंजू उप्रेती, बीना नौटियाल, आशु बत्तर्वाल, भगवान जोशी, सुरेंद्र सैनी, मदन गौड़, आनंद सैनी, साकेत वशिष्ठ, भीम सिंह रावत, रोहित और विष्णुदत्त सेमवाल आदि शामिल हैं.
देवभूमि रजत उत्सव के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें जीपीएस 41, पीबीएमयू इंटर कॉलेज और गुरुकुल कांगड़ी के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया.
देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम में मेयर किरण जैसल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विधायक आदेश चौहान, नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, डीजी सूचना एवं अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, दर्जा राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, शोभाराम प्रजापति सहित बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट, अरविंद कुशवाहा, सिटी मजिस्ट्रेट कुष्म चौहान, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, एपीडी नलनीत घिल्डियाल सहित जनसमूह और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
Pls reaD:Uttarakhand: राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल को किया याद