नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच शांति प्रस्ताव पर बातचीत जारी है, और इसी बीच दोनों पक्ष एक-दूसरे के बंदियों को छोड़ने पर सहमत हो गए हैं. इस घटनाक्रम के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की.
ट्रंप ने इजरायली प्रधानमंत्री को “अच्छा सोचने” की सलाह दी, क्योंकि नेतन्याहू का मानना था कि मौजूदा स्थिति में खुशी मनाने जैसी कोई बात नहीं है, जबकि ट्रंप उन्हें बधाई देने के लिए फोन कर रहे थे.
ट्रंप ने नेतन्याहू से क्या कहा?
एक्सिओस की रिपोर्ट के अनुसार, बेंजामिन नेतन्याहू की बातों से ट्रंप नाराज हो गए. ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा, “मुझे समझ नहीं आता तुम हमेशा गलत ही क्यों सोचते हो? यह हमारी जीत है. इस बात को मान लो.”
फोन पर बातचीत के दौरान, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि 20 सूत्री शांति योजना पर हमास की प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि वे इसे ठुकराने के मूड में हैं. हालांकि, ट्रंप इसके बिल्कुल विपरीत सोच रहे हैं और उन्हें लगता है कि हमास इस प्रस्ताव को जरूर मानेगा.
दोनों नेताओं ने जारी किया बयान
फोन पर बातचीत के बाद, ट्रंप और नेतन्याहू ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि गाजा पर हवाई हमले रोक दिए गए हैं. हालांकि, नेतन्याहू 3 घंटे बाद फिर से हमले के आदेश दे सकते हैं.
ट्रंप के अनुसार, उन्होंने नेतन्याहू से कहा, “मैंने बीबी से कहा कि अब तुम्हारी जीतने की बारी है. अभी वो ठीक है, धीरे-धीरे और बेहतर हो जाएगा. इसके अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं है. मेरे साथ वो हमेशा ठीक रहेगा.”
हमास के साथ शांति प्रस्ताव पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “हम गाजा में शांति प्रस्ताव के बेहद करीब हैं. यह अगले कुछ दिन में फाइनल हो जाएगा.”
ट्रंप का शांति प्रस्ताव
बता दें कि डोनल्ड ट्रंप ने 20 सूत्री शांति प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव के तहत पहले चरण में हमास को इजरायली बंधकों को छोड़ना होगा और इजरायल भी फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा कर देगा. इजरायल और हमास के बीच मिस्र में बातचीत चल रही है. ट्रंप ने यह प्रस्ताव मानने के लिए हमास को रविवार शाम 6 बजे तक का समय दिया था.
Pls reaD:Russia: रूस ने यूरोप के सैन्यीकरण पर कड़ी प्रतिक्रिया देने की चेतावनी दी, भारत पर भी की टिप्पणी