चमोली: बदरीनाथ धाम के कपाट 25 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे। वीरवार को पंचांग गणना के बाद यह तिथि तय की गई। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय करने के लिए मंदिर परिसर में दोपहर बाद धार्मिक समारोह आयोजित किया गया।
बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि आज ही कपाट बंद करने से पहले होने वाली पंच पूजाओं के साथ भगवान बदरी विशाल के प्रतिनिधि उद्धवजी व देवताओं के खजांची कुबेरजी के पांडुकेश्वर और आदि शंकराचार्य की गद्दी व भगवान नारायण के वाहन गरुड़जी के ज्योर्तिमठ प्रस्थान का मुहूर्त भी तय हुआ।
साथ ही, वर्ष 2026 की भंडार सेवा के लिए पगड़ी भेंट भी की गई। वहीं, पंचकेदार में द्वितीय मध्यमेश्वर धाम व तृतीय तुंगनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि और डोली प्रस्थान के कार्यक्रम भी आज ही तय किए गए। बदरी-केदार मंदिर समिति ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं।
Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने शहीद स्थल पर राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि