Cricket: मोहसिन नकवी एशिया कप ट्रॉफी लौटाने को तैयार, रखी यह शर्त

नई दिल्ली: पाकिस्तान के गृहमंत्री और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी एशिया कप 2025 ट्रॉफी लेकर होटल भाग जाने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराने के बाद विजेता भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद वह ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे.

बीसीसीआई पदाधिकारी ने कहा था कि अगर नकवी ने जबरदस्ती ट्रॉफी देने की कोशिश की होती तो हम औपचारिक विरोध दर्ज कराते. साथ ही उन्होंने मोहसिन नकवी को जल्द से जल्द ट्रॉफी वापस करने को कहा था. अब एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार, मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी भारत को लौटाने के लिए तैयार हैं, लेकिन उसके लिए उन्होंने एक शर्त रखी है.

इस शर्त पर एशिया कप ट्रॉफी देने को तैयार नकवी
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, नकवी ने भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल भेजने के लिए एक शर्त रखी है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि नकवी ने आयोजकों को बताया कि सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम मेडल और ट्रॉफी तभी हासिल कर पाएगी, जब एक फॉर्मल फंक्शन रखा जाएगा, जिसमें उन्हें (मोहसिन) को यह जिम्मेदारी दी जाएगी कि वह भारतीय टीम को अपने हाथ से ट्रॉफी और मेडल दें.

हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंधों को देखते हुए, यह बहुत कम संभावना है कि ऐसी कोई व्यवस्था बनाई जाएगी.

ट्रॉफी पर कब्जा करके बैठे हैं नकवी
नकवी दुबई में जिस होटल में ठहरे हैं, वहीं पर एशिया कप की ट्रॉफी भी है. बीसीसीआई एसीसी में शामिल अन्य देशों के क्रिकेट संघों की मध्यस्थता से ट्रॉफी को वापस लाने की बात कर रहा है. नकवी को कहा गया है कि वह ट्रॉफी को दुबई की स्पोर्ट्स सिटी में स्थित एसीसी के कार्यालय में पहुंचा दें, जहां से उसे भारत भेजा जाए.

बीसीसीआई का कहना है कि यह ट्रॉफी नकवी की निजी संपत्ति नहीं है, बल्कि एसीसी की है. ऐसे में वह इसे अपने पास नहीं रख सकते हैं. बांग्लादेश में नहीं हो सकी एसीसी की लेफ्ट ओवर एजीएम मंगलवार को दुबई में प्रस्तावित है. बीसीसीआई की तरफ से इसे भी आगे बढ़ाने को कहा गया है.

 

Pls read:Pakistan: बलूचिस्तान में बड़ा बम धमाका, 10 की मौत, 32 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *