Delhi: राहुल गांधी की सुरक्षा पर उठे सवाल, कांग्रेस ने अमित शाह को लिखा पत्र

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर दावा किया है कि एक टेलीविजन बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है. वेणुगोपाल ने रविवार को लिखे अपने पत्र में कहा कि यदि भाजपा पैनलिस्ट के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो इसे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत और सामान्यीकरण के रूप में देखा जाएगा.

वेणुगोपाल के अनुसार, भाजपा प्रवक्ता और पूर्व एबीवीपी नेता प्रिंटू महादेव ने राहुल गांधी को “डरावनी और जघन्य जान से मारने की धमकी” दी है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रिंटू महादेव, जो एबीवीपी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा प्रवक्ता हैं, ने एक मलयालम टीवी चैनल पर बहस के दौरान यह विवादित टिप्पणी की. वेणुगोपाल ने कहा, “हिंसा भड़काने वाली एक बेशर्मी भरी कार्रवाई में महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि ‘राहुल गांधी के सीने में गोली मारी जाएगी.’ इसे न तो जुबान फिसलना कह सकते हैं और न ही लापरवाही से कही गई बात. यह विपक्ष के नेता को एक सोची-समझी और खौफनाक मौत की धमकी है.”

कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी ने आगे कहा, “सत्तारूढ़ दल के आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से इस तरह के जहरीले शब्द कहे जाने से न केवल राहुल गांधी का जीवन खतरे में पड़ता है, बल्कि संविधान, कानून के शासन और हर नागरिक को मिलने वाले बुनियादी सुरक्षा आश्वासन को भी कमजोर करता है – विपक्ष के नेता की तो बात ही छोड़ दीजिए.”

कांग्रेस सांसद ने बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने उनकी सुरक्षा को खतरे के संबंध में कई पत्र लिखे हैं. वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि हैरानी की बात है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा गया ऐसा ही एक पत्र रहस्यमय परिस्थितियों में मीडिया में लीक हो गया, जिससे इसके पीछे की मंशा पर गंभीर सवाल उठते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस पृष्ठभूमि में यह न केवल चिंताजनक है, बल्कि बेहद निंदनीय भी है कि भाजपा के एक प्रवक्ता ने इतनी हिम्मत दिखाई कि वह एक नंगी और खुली जान से मारने की धमकी दे डाली, जिससे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए रची जा रही एक बड़ी, भयावह साजिश की बू आती है.

 

Pls read:Delhi: पूर्वोत्तर के कई राज्यों में AFSPA 6 महीने के लिए बढ़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *