लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बरेली की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक मौलाना ने धमकी देकर जाम लगाने की बात की थी, लेकिन उनकी सरकार ने इसे सफल नहीं होने दिया. योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि 2017 के बाद उनकी सरकार ने दंगाइयों को चुन-चुनकर सजा दी और ऐसी भाषा में जवाब दिया, जो वे समझते थे. इस सख्ती ने उत्तर प्रदेश में शांति और सुरक्षा का नया युग स्थापित किया, जिससे प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी की शुरुआत हुई.
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘चाचा-भतीजा’ वसूली के धंधे में लिप्त थे और हर जिले में एक माफिया को समानांतर सत्ता चलाने की छूट दी गई थी. उन्होंने कटाक्ष किया कि सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोग माफियाओं के सामने नतमस्तक थे. ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था में न बेटियां सुरक्षित थीं, न व्यापारी, और न ही किसान. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब सत्ता बेईमान और भ्रष्ट लोगों के हाथ में आती है, तो वह समाज को जाति और परिवार के नाम पर गुमराह करती है. ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है. उनकी सरकार ने माफिया राज को जड़ से उखाड़कर प्रदेश को विकास की राह पर ला खड़ा किया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य नहीं था, इसे परिवारवाद, जातिवाद और बीमारू मानसिकता वालों ने बीमारू बना दिया था. परिणाम यह था कि दंगे होते थे, दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था, और पेशेवर अपराधी तथा माफियाओं के सामने सत्ता सैल्यूट करती थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को राजधानी में एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह द्वारा आयोजित ‘विकसित उत्तर प्रदेश विजन @ 2047’ कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए ‘8 ईयर्स ऑफ यूपी गवर्नमेंट’ पुस्तक का विमोचन किया और प्रदेश की प्रगति की कहानी को दमदारी से प्रस्तुत किया. उन्होंने पिछले साढ़े आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा की चर्चा करते हुए परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को उजागर किया.
उत्तर प्रदेश अब 70 हजार करोड़ के रेवेन्यू सरप्लस वाला राज्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी उन लोगों के लिए अविश्वसनीय है, जो पौरुष की कमी और अपने पुरुषार्थ को करने से डरते थे. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अवसर तो मिला, लेकिन उन्होंने इसे परिवारवाद, लूट-खसोट और अराजकता का जरिया बना लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने ईश्वर और अपने पुरुषार्थ पर विश्वास के साथ उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाला. आज यह ग्रोथ स्टोरी उस कहानी को आपके सामने लाएगी.
सीएजी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश 2023 में 37 हजार करोड़ रुपये के राजस्व अधिशेष (रेवेन्यू सरप्लस) वाला राज्य था और वर्तमान में यह बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपये हो गया है. इतनी बड़ी आबादी वाला राज्य बिना किसी रुकावट के अपने सभी विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति ने उत्तर प्रदेश के विकास को बाधित किया था. दंगों की आग में व्यापार को बर्बाद किया गया और भ्रष्ट व्यवस्था ने नौकरशाही को अपंग बना दिया था. लेकिन आज हमने उस उत्तर प्रदेश को फिर से भारत की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है.
भारत दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली देश
मुख्यमंत्री ने भारत की भौगोलिक और कृषि योग्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत दुनिया का सबसे सौभाग्यशाली देश है, जहां कुल भौगोलिक क्षेत्र का 60 फीसदी हिस्सा कृषि और मानव सभ्यता के लिए उपयुक्त है. उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि रूस, चीन, अमेरिका जैसे बड़े देशों में केवल 20 फीसदी भूमि ही खेती और बसावट के लिए उपयुक्त है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमेरिका भौगोलिक रूप से भारत से बड़ा है, लेकिन कृषि योग्य भूमि के मामले में हम बराबर हैं. भारत की उर्वर भूमि और प्राचीन सभ्यता ने इसे विश्व में अग्रणी बनाया था. उन्होंने ऐतिहासिक दृष्टिकोण से बताया कि चंद्रगुप्त मौर्य के समय भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की 40 फीसदी थी, जो 11वीं सदी तक 30 फीसदी और 17वीं सदी तक 25 फीसदी रह गई. ब्रिटिश शासन ने भारत के लघु और कुटीर उद्योगों को नष्ट कर दिया और 32 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति लूटकर ले गए. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विदेशी दासता ने हमें लूटा, लेकिन आज हम फिर से उभर रहे हैं. 1947 में भारत की अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी केवल 2 फीसदी थी, जो 2014 तक 11वीं और अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है. इस वित्तीय वर्ष में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.
परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ है हमारा बुलडोजर
मुख्यमंत्री ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब सत्ता बेईमान और भ्रष्ट लोगों के हाथों में आती है, तो वह समाज को जाति और परिवार के नाम पर गुमराह करती है. ऐसे लोगों के लिए हमने बुलडोजर बनाया है. बीते साढ़े आठ साल में हर एक क्षेत्र में प्रगति हुई है. आज से आठ साल पहले उत्तर प्रदेश में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की कल्पना करना भी असंभव था. पर्व और त्योहार आते थे तो उत्पात शुरू हो जाते थे. अब उत्पातियों और उपद्रवियों को सात पीढ़ियां याद आएंगी. कभी-कभी बुरी आदतें नहीं जाती हैं, उसके लिए उनकी डेंटिंग पेंटिंग करानी पड़ती है, जिससे उनकी बुरी आदतें ठीक की जा सकें.