France: फ्रांस में फर्स्ट लेडी ब्रिजिट मैक्रों के ट्रांसजेंडर होने के आरोपों पर बवाल, मैक्रों देंगे सबूत – The Hill News

France: फ्रांस में फर्स्ट लेडी ब्रिजिट मैक्रों के ट्रांसजेंडर होने के आरोपों पर बवाल, मैक्रों देंगे सबूत

नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिजिट मैक्रों को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. अमेरिकी अति-दक्षिणपंथी इन्फ्लुएंसर और राजनीतिक टिप्पणीकार कैंडेस ओवेन्स ने यह आरोप लगाया था कि मैक्रों की पत्नी एक महिला नहीं, बल्कि ट्रांसजेंडर हैं.

इन आरोपों के बाद फ्रांस की राजनीति में हलचल मच गई थी. हालांकि मैक्रों ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और ओवेन्स के खिलाफ जुलाई में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. अब मैक्रों और उनकी पत्नी ने तय किया है कि वह ब्रिजिट के महिला होने का सबूत भी पेश करेंगे.

कैंडेस ओवेन्स ने उछाला मुद्दा

इन आरोपों की शुरुआत 2021 से हुई थी. फ्रांसीसी ब्लॉगर अमांडाइन रॉय और नाटाशा रे के यूट्यूब वीडियो में सबसे पहले ये आरोप लगाए गए थे कि फ्रांस की फर्स्ट लेडी ट्रांसजेंडर महिला हैं. हालांकि 2024 में दोनों के खिलाफ दायर मानहानि के मुकदमे में मैक्रों को जीत मिली थी. 2025 में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देते हुए एक अपील दायर की गई और फिर फैसला पलट गया.

बाद में इस मुद्दे को कैंडेस ओवेन्स ने लपक लिया. ओवेन्स के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं. ओवेन्स ने यहां तक कह दिया कि फ्रांस की फर्स्ट लेडी जन्म से पुरुष थीं और इस आरोप को साबित करने के लिए वह अपनी पूरी प्रोफेशनल प्रतिष्ठा दांव पर लगा देंगी. मैक्रों ने डेलावेयर कोर्ट में ओवेन्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.

सबूत देने की तैयारी में मैक्रों

ओवेन्स का दावा है कि मैक्रों की पत्नी ब्रिजिट का जन्म पुरुष के रूप में हुआ है और उनका नाम जीन-मिशेल ट्रॉग्न्यू था. ओवेन्स के मुताबिक, जब मैक्रों किशोर थे, तब जीन-मिशेल ट्रॉग्न्यू ने उन्हें मानसिक सपोर्ट दिया था. अब मैक्रों की तरफ से इन आरोपों को निराधार बताने के लिए फोटो और वैज्ञानिक सबूत पेश करने का प्लान तैयार किया गया है.

बीबीसी से बातचीत में मैक्रों के वकील टॉम क्लेयर ने यह नहीं बताया कि ये सबूत किस तरह का होगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या मैक्रों ब्रिजिट की गर्भावस्था और बच्चों की परवरिश की तस्वीरें देंगे, तो टॉम क्लेयर ने कहा कि ये तस्वीरें मौजूद हैं और अदालत में पेश की जाएंगी.

बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिजिट मैक्रों से 24 साल छोटे हैं. ब्रिजिट मैक्रों की उम्र 72 साल है. ब्रिजिट जब अमीन्स शहर के एक हाई स्कूल में पढ़ाती थीं, तब मैक्रों वहां एक छात्र थे. ब्रिजिट मैक्रों तीन बच्चों की मां हैं.

 

Pls read:France: मैक्रों ने ट्रंप और ज़ेलेंस्की से बात की, यूक्रेन के लिए मज़बूत सुरक्षा गारंटी पर ज़ोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *