Punjab: अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, दो गैंगस्टर घायल – The Hill News

Punjab: अमृतसर में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, दो गैंगस्टर घायल

अमृतसर। अमृतसर देहात के ब्यास इलाके में वीरवार दोपहर पुलिस और गैंगस्टरों के बीच जमकर गोलियां चलीं। जानकारी के अनुसार दोनों तरफ से करीब 20 से 22 राउंड फायर किए गए।

विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर जीवन फौजी के दो गुर्गे संदीप जानी और हैरी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। एसएसपी मनिंदर सिंह और डीएसपी गुरिंदर पाल सिंह नागरा की अगुवाई में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्यास क्षेत्र में जिला कपूरथला के काला सांगा गांव के बदमाश संदीप जानी, हैरी और अमन छुप कर बैठे हैं। तीनों बदमाश विदेश में बैठे अपने आका गैंगस्टर जीवन फौजी के इशारे पर पंजाब भर में रंगदारियां मांग रहे हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि तीनों के खिलाफ माझा क्षेत्र में रंगदारी वसूलने, हत्या और हत्या प्रयास के कई मामले दर्ज हैं। घायल हुए दोनों बदमाशों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। एक को गिरफ्तार कर सीआईए स्टाफ ले जाया गया है।

 

Pls read:Punjab: पंजाब में ‘प्रोजेक्ट जीवनज्योति 2.0’ से बच्चों का जीवन बदल रहा है, सड़कों से बचाकर सुरक्षित भविष्य दे रही सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *