Uttarakhand: जन्मदिन पर भी मोर्चे पर डटे सीएम धामी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, तहसील दिवस में जनता से वर्चुअल संवाद – The Hill News

Uttarakhand: जन्मदिन पर भी मोर्चे पर डटे सीएम धामी, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, तहसील दिवस में जनता से वर्चुअल संवाद

देहरादून: 16 सितंबर को अपने 50वें जन्मदिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सुबह से ही प्रदेश में आपदा प्रबंधन के मोर्चे पर जूझते नजर आए. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सुबह ही आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिन पहले ही, मंगलवार 16 सितंबर को पड़ने वाले अपने जन्मदिवस के अवसर पर किसी प्रकार का उत्सव या औपचारिक आयोजन नहीं करने का निर्णय ले चुके थे. मुख्यमंत्री ने अपना जन्मदिन सादगी और सेवा के साथ मनाने की घोषणा करते हुए, समर्थकों से भी सादगी का पालन करने की अपील की थी. इधर, मंगलवार तड़के से ही प्रदेश में कई जगह आपदा की सूचना आने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी जन्मदिन की खुशियों को भूलकर, आपदा प्रबंधन में व्यस्त हो गए. मुख्यमंत्री ने तड़के ही जिलाधिकारियों से आपदा से हुए नुकसान का विवरण पूछा. साथ ही नौ बजे से पहले ही देहरादून में मालदेवता क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए निकल गए. इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर पर चढ़कर नुकसान का जायजा लिया, साथ ही प्रभावितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए.

तहसील दिवस में वर्चुअल संवाद:
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास से प्रदेशभर की सभी तहसीलों में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रमों में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग कर जनता से संवाद किया. उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान का सशक्त मंच है तथा सरकार का लक्ष्य है कि हर शिकायत का तय समय में निस्तारण हो.

प्रधानमंत्री सहित दिग्गजों ने दी शुभकामनाएं:
प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित गणमान्य लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. अपने शुभकामना संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मुख्यमंत्री धामी उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री धामी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीब कल्याण के साथ देवभूमि की प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल खट्टर, डॉ. मनसुख मांडविया, उत्तराखंड के राज्यपाल लेज (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, एमपी के सीएम डॉ. मोहनलाल यादव, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई अन्य दिग्गजों ने भी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.

 

Pls read:Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने तहसील स्तर पर जनता से किया वर्चुअल संवाद- जन समस्याओं के त्वरित समाधान और अतिक्रमण रोकने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *