Punjab: राहुल गांधी के पंजाब दौरे को बीजेपी ने बताया ‘नाटक’, सुरक्षा कारणों से रोके जाने पर हुआ विवाद – The Hill News

Punjab: राहुल गांधी के पंजाब दौरे को बीजेपी ने बताया ‘नाटक’, सुरक्षा कारणों से रोके जाने पर हुआ विवाद

गुरदासपुर: राहुल गांधी बीते सोमवार को पंजाब के दौरे पर थे, जहां गुरदासपुर में उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. इसी दौरान पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा कारणों को लेकर उन्हें आगे बढ़ने से रोका भी गया, जिस पर राहुल गांधी, अन्य कांग्रेस नेताओं और पंजाब प्रशासन के बीच तीखी बहस हुई.

इस घटनाक्रम को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की और उनके पंजाब दौरे को ‘नाटक’ करार दिया. मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर एक पोस्ट में कहा कि मलेशिया के लंगकावी में एक और सीक्रेट छुट्टी के बाद, राहुल गांधी पंजाब पहुंच गए, जहां कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों एक और नाटक किया. मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा:

“बहाना: बाढ़ पीड़ितों से मिलना.
हकीकत: पंजाब पुलिस पर गुस्सा दिखाना, गंभीर सुरक्षा जोखिमों के बावजूद उन्हें खतरनाक इलाकों में ले जाने पर जोर देना.”

गुरदासपुर के गुरचक गांव का किया दौरा:
राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने पंजाब में थे. उन्होंने अमृतसर के घोनेवाल गांव और गुरदासपुर के गुरचक गांव का दौरा किया. मालवीय ने आगे लिखा:

“एक जिम्मेदार नेता पीड़ितों को सांत्वना देता, बचाव कार्यों का समर्थन करता और प्रशासन को मजबूत करता. इसके बजाय, राहुल गांधी ने व्यवधान, ध्यान भटकाना और अस्थिर करना चुना. गैर-ज़िम्मेदारी चरम पर है.” – अमित मालवीय, बीजेपी नेता.

कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर लगाए आरोप:
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने राहुल गांधी को गुरदासपुर में रावी नदी के उस पार सीमावर्ती गांव तूर जाने से रोक दिया. पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने दावा किया कि पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें राहुल गांधी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से नदी पार जाने की अनुमति न मिलने पर सवाल उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

गांधी ने पंजाब पुलिस के एक अधिकारी से पूछा, “आप मुझसे कह रहे हैं कि आप मुझे भारतीय क्षेत्र में सुरक्षित नहीं रख सकते. आप यही कह रहे हैं.”
अधिकारी ने जवाब दिया, “हम आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं.”
अधिकारी के इस जवाब पर नेता प्रतिपक्ष ने फिर कहा, “लेकिन आप कह रहे हैं कि वह भारत है (रावी नदी के उस पार गांव की ओर इशारा करते हुए) और आप भारत में मेरी रक्षा नहीं कर सकते, क्या यह भारत नहीं है?”
इस बीच उनके साथ कांग्रेस प्रमुख और सांसद सुखजिंदर रंधावा भी थे. गांधी ने कहा कि आप कहना चाहते हैं कि विपक्ष के नेता (एलओपी) इसलिए नहीं जा सकते क्योंकि पंजाब पुलिस सुरक्षा नहीं कर पा रही है.

पूर्व सीएम चन्नी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस:
इसके बाद कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी पंजाब सरकार पर राहुल गांधी को रावी नदी के उस पार के गांव का दौरा करने से रोकने का आरोप लगाया. चन्नी ने प्रेसकर्मियों से कहा कि हमारे अपने लोग वहां रहते हैं. राहुल गांधी उनका हालचाल जानना चाहते थे. हम पिछले तीन दिनों से वहां एक चिकित्सा शिविर लगा रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें लोगों से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

 

Pls read:Punjab: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख जत्थों को पाकिस्तान जाने से रोकने पर सीएम मान ने केंद्र पर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *