चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों की निस्वार्थ भाव से मदद करने वालों को वीडियो कॉल करके धन्यवाद दिया. उन्होंने 150 से अधिक नावें बनाने वाले प्रितपाल सिंह और लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता देने वाले प्रसिद्ध पंजाबी गायक मनकीरत औलख से विशेष रूप से बातचीत की.
कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री के लिए पुर्जे बनाने वाली कंपनी के मालिक, दो भाई प्रितपाल सिंह और दविंदरपाल सिंह हंसपाल ने बाढ़ में डूब रहे लोगों को बचाने और राहत सामग्री पहुंचाने के लिए 150 से अधिक नावें बनाकर संकट की घड़ी में बड़ी मदद की. इन हंसपाल बंधुओं ने जिस समय ये नावें बनाईं, उस समय राज्य को इनकी सबसे अधिक आवश्यकता थी, क्योंकि चारों तरफ बाढ़ का पानी होने के कारण लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने या जानवरों को सुरक्षित निकालने में भारी दिक्कत आ रही थी.
यही नहीं, उन्होंने नाव बनाने की तकनीक और डिजाइन को भी सार्वजनिक कर दिया है, ताकि कृषि उपकरण और कंबाइन हार्वेस्टर बनाने वाली अन्य कंपनियां भी ऐसी नावें आसानी से बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की मदद कर सकें.
वहीं, पंजाबी गायक मनकीरत औलख ने बाढ़ राहत के लिए 5 करोड़ रुपये की बड़ी सहायता राशि प्रदान की. मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए मनकीरत औलख ने एक बार फिर मांग रखी कि सरकार छोटे किसानों का कर्जा माफ करे, क्योंकि बाढ़ के कारण उनका सबकुछ खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि वह इस मामले पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री भगवंत मान, जो इस समय फोर्टिस अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, बातचीत के दौरान स्वस्थ नजर आए. उन्होंने प्रितपाल सिंह हंसपाल से कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह उनसे मिलने आएंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी भरोसा जताया कि उन्हें एक-दो दिनों में ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. लगभग 5 मिनट तक चली इस बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पानी बहुत आया, जो कुदरत की मार है और उससे कोई नहीं लड़ सकता, लेकिन अगली बार से वह पहले से ही पूरी तैयारी करके रखेंगे.
Pls read:Punjab: श्री आनंदपुर साहिब में बाढ़ राहत कार्य जोरों पर, सभी गांवों में संपर्क बहाल: हरजोत सिंह बैंस