Punjab: पत्नी और उसके प्रेमी ने तेजधार हथियारों से पति की हत्या की, शव झाड़ियों में फेंका – The Hill News

Punjab: पत्नी और उसके प्रेमी ने तेजधार हथियारों से पति की हत्या की, शव झाड़ियों में फेंका

अमृतसर। थाना लोपोके के अंतर्गत आने वाले गांव हेतमपुरा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां जसपाल सिंह नामक व्यक्ति की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने तेजधार हथियारों से कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोपितों ने शुक्रवार शाम कोहाली नहर के पास इस वारदात को अंजाम दिया और शव को खुर्द-बुर्द करने के लिए झाड़ियों में फेंक दिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक जसपाल सिंह की पत्नी अमनजीत कौर के कोहाली गांव निवासी अजय सिंह के साथ अवैध संबंध थे। लोपोके थाने के प्रभारी हिमांशु भगत ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।

गांव हेतमपुरा निवासी जोबनजीत सिंह, जो मृतक जसपाल सिंह के बेटे हैं, ने लोपोके थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी मां का निधन हो चुका है और पिता जसपाल सिंह मजदूरी करते थे। कुछ साल पहले उनके पिता ने अमनजीत कौर से शादी की थी। बाद में पिता को पता चला कि अमनजीत के उनके पुराने परिचित अजय सिंह के साथ अवैध संबंध हैं।

जोबनजीत ने बताया कि उनके पिता ने सौतेली मां को कई बार समझाने का प्रयास किया था, लेकिन आरोपित अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। इसी बात को लेकर पिता का अजय सिंह के साथ झगड़ा भी हुआ था। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सौतेली मां और पिता ने शुक्रवार को उन्हें बताया था कि वे किसी काम से शहर जा रहे हैं। दोनों बाइक पर घर से निकले, लेकिन पूरी रात वापस नहीं लौटे।

इसके बाद जोबनजीत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आज कोहाली नहर की झाड़ियों से जसपाल सिंह का शव बरामद किया। शव पर तेजधार हथियारों से किए गए कई निशान थे। आरोप है कि सौतेली मां अमनजीत कौर ने अपने आशिक अजय सिंह के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए यहां फेंक दिया।

 

Pls read:Punjab: मुख्यमंत्री मान ने पुलिस के लिए इनाम नीति की घोषणा की, हेड कांस्टेबल करेंगे एनडीपीएस मामलों की जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *