Uttarakhand: उत्तरकाशी आपदा पर एक्शन में CM धामी, कंट्रोल रूम से रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली, दिए सख्त निर्देश

देहरादून।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार शाम देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (आपदा कंट्रोल रूम) पहुंचकर उत्तरकाशी के धराली समेत प्रदेश के अन्य आपदाग्रस्त क्षेत्रों में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन की ताजा स्थिति का जायजा लिया और प्रभावितों तक तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लगातार निगरानी और मौके पर निरीक्षण

मुख्यमंत्री धामी आपदा की इस घड़ी में लगातार स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने विशेष रूप से धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा के बाद चल रहे बचाव कार्यों पर जोर दिया और अधिकारियों को किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।

यह बैठक मुख्यमंत्री के हालिया तीन दिवसीय स्थलीय दौरे के तुरंत बाद हुई है, जिसमें उन्होंने खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया था और पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया था।

देहरादून लौटकर भी मुख्यमंत्री सीधे आई.टी. पार्क, सहस्त्रधारा रोड स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे, जो यह दर्शाता है कि वह व्यक्तिगत रूप से राहत-बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सरकारी मदद तेजी से और प्रभावी ढंग से जमीनी स्तर तक पहुंच रही है। सरकार का पूरा ध्यान फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने, घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और प्रभावित परिवारों के लिए भोजन व आश्रय की व्यवस्था करने पर केंद्रित है।

 

Pls read:Uttarakhand: CM धामी ने 13 ‘आदर्श संस्कृत ग्राम’ किए घोषित, खुलेंगी संस्कृत पाठशालाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *