हम ऐसे कई ऐसे लोग हैं जिन्हें सुई यह कहे इंजेक्शन से डर लगता है कई लोग इंजेक्शन लेने से परहेज करते हैं, लिहाजा इंजेक्शन की बजाय दवाई लेना ही पसंद करते हैं लेकिन अब समय ऐसा है इंजेक्शन से बचा नहीं जा सकता । क्योंकि कोरोना काल में सभी को वैक्सीनेशन करवाते हुए इंजेक्शन लेना पड़ रहा है लेकिन कनाडा की एक कंपनी ने इंजेक्शन से बचने का एक तरीका खोज निकाला है । जी हां कैनेडियन स्टार्टअप के तहत एक ऐसा रोबोट तैयार किया गया है जो वैक्सीनेशन का काम बिल्कुल सही तरीके से कर देगा, दिलचस्प बात तो यह है कि रोबोट वैक्सीनेशन करने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल भी नहीं करेगा । Cobi नाम के रोबोट को इस तरह बनाया गया है कि वो मरीज़ के शरीर का एक मैप बना लेता है और फिर खुद ही इंजेक्शन लगाने की सही जगह तय कर लेता है, ये सूई के बजाय हाई प्रेशर जेट के ज़रिये दवा को इंसान के शरीर में पहुंचा देता है । आपको बता दे, कि कोबी का पहला ट्रायल सफल रहा है. उसके एक इंसान को इंट्रामस्कुलर इंजेक्शन देकर अपनी कुशलता दिखाई है ।