Uttarakhand: उत्तरकाशी आपदा पर CM धामी का सख्त निर्देश: ‘अवरुद्ध मार्ग जल्द खोलें, प्रभावितों तक तत्काल पहुंचे हर मदद’

देहरादून।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में आई भीषण आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। बुधवार को उत्तरकाशी स्थित कंट्रोल रूम से एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए, मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि अवरुद्ध मार्गों को तत्काल खोला जाए और हर प्रभावित व्यक्ति तक भोजन, पानी और चिकित्सा जैसी आवश्यक सहायता तुरंत पहुंचाई जाए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने धराली और हर्षिल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों के लिए साफ-सफाई, शौचालय और स्वास्थ्य सेवाओं की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि अवरुद्ध सड़क मार्गों को यथाशीघ्र खोलते हुए राहत सामग्री और बचाव दलों की निर्बाध पहुंच सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “जहां सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं, वहां हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंच बनाई जाए।” उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और चिकित्सा टीमों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, बिजली, पानी और मोबाइल नेटवर्क जैसी आवश्यक सेवाओं को युद्धस्तर पर बहाल करने के लिए ठोस प्रयास करने को भी कहा।

इस अवसर पर, मुख्यमंत्री धामी ने केंद्र सरकार से मिल रहे निरंतर सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र से समय पर मिली सहायता से राहत कार्यों को तेज करने में बड़ी मदद मिली है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा के साथ-साथ सभी जिलों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सेना, बीआरओ, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, जल संस्थान व संचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

 

Pls read:Uttarakhand: उत्तरकाशी त्रासदी- मौत का आंकड़ा 7 पहुंचा, जिंदगी बचाने की जंग जारी, 274 पर्यटक सुरक्षित निकाले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *