Bollywood: ‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 10 दिन में 100 करोड़ पार कर रचा इतिहास

नई दिल्ली। जहां एक तरफ बॉलीवुड में ‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ जैसी बड़े सितारों वाली फिल्मों की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर एक एनिमेटेड फिल्म चुपचाप बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच रही है। यह फिल्म है पौराणिक गाथा पर आधारित ‘महावतार नरसिम्हा’, जिसने रिलीज के मात्र 10 दिनों में ही एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है, जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं हुआ। ‘कांतारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर बनाने वाले होम्बले फिल्म्स की यह पेशकश अब भारत की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है।

25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, जिसने पहले दिन मात्र 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, लेकिन दर्शकों और समीक्षकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया (पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ) के चलते फिल्म की कमाई में रॉकेट जैसी तेजी आई। दूसरे ही दिन कलेक्शन लगभग तीन गुना बढ़कर 4.6 करोड़ रुपये हो गया और इसके बाद फिल्म ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म की लोकप्रियता का आलम यह था कि इसने अपने दसवें दिन 23.4 करोड़ रुपये का हैरतअंगेज कलेक्शन कर लिया, जो कई बड़ी स्टार-कास्ट फिल्मों के लिए भी एक सपना है।

मेकर्स ने की आधिकारिक घोषणा

फिल्म के मेकर्स, होम्बले फिल्म्स ने 4 अगस्त को आधिकारिक आंकड़े जारी करते हुए इस ऐतिहासिक सफलता की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “दैवीय शक्ति के साथ पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ रहा है।” मेकर्स के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 10 दिनों के अंदर ही भारत में 105 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ, यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन गई है।

दस दिनों का कलेक्शन ग्राफ:

ट्रेड एनालिस्ट वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म का नेट कलेक्शन भी 90 करोड़ के पार पहुंच चुका है। फिल्म की दिन-प्रतिदिन की कमाई इसकी बढ़ती लोकप्रियता की कहानी कहती है:

  • पहला दिन: 1.75 करोड़

  • दूसरा दिन: 4.6 करोड़

  • तीसरा दिन: 9.5 करोड़

  • चौथा दिन: 6 करोड़

  • पांचवां दिन: 7.7 करोड़

  • छठा दिन: 7.7 करोड़

  • सातवां दिन: 7.5 करोड़

  • आठवां दिन: 7.7 करोड़

  • नौवां दिन: 15.4 करोड़

  • दसवां दिन: 23.4 करोड़

इस तरह फिल्म का कुल नेट कलेक्शन अब तक 91.25 करोड़ रुपये हो चुका है। ‘महावतार नरसिम्हा’ की यह अभूतपूर्व सफलता साबित करती है कि अगर कहानी में दम हो और उसे बेहतरीन एनीमेशन के साथ पेश किया जाए, तो दर्शक उसे सिर-आंखों पर बिठाते हैं। इस फिल्म ने भारत में एनिमेटेड फिल्मों के लिए एक नया बाजार और नई संभावनाएं खोल दी हैं।

 

Pls read:Bollywood: 71वें राष्ट्रीय पुरस्कार: शाहरुख-विक्रांत बने बेस्ट एक्टर, रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *