Punjab: अबोहर हत्याकांड पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचे केजरीवाल-मान, बोले- हत्यारों को बख्शेंगे नहीं – The Hill News

Punjab: अबोहर हत्याकांड पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचे केजरीवाल-मान, बोले- हत्यारों को बख्शेंगे नहीं

अबोहर। पंजाब के अबोहर में हुए चर्चित कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) का शीर्ष नेतृत्व पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचा। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने अबोहर के प्रसिद्ध ‘वियर वेल’ शोरूम के संचालक जगत वर्मा के निवास पर जाकर उनके छोटे भाई संजय वर्मा की हत्या पर गहरा दुख जताया।

तीनों शीर्ष नेताओं ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए यह दृढ़ आश्वासन दिया कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “यह एक बेहद दुखद घटना है। हम परिवार के दर्द को समझते हैं। पंजाब पुलिस की टीमें इस मामले की जांच में पूरी गंभीरता से जुटी हुई हैं और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।”

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि 7 जुलाई को अबोहर के व्यस्त भगत सिंह चौक पर स्थित ‘न्यू वियर वेल’ शोरूम के संचालक संजय वर्मा की उस समय गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जब वे अपनी कार से उतर रहे थे। इस हत्याकांड के पीछे किसी बड़े गैंगस्टर गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे, जिससे पूरे इलाके में सनसनी और भय का माहौल बन गया था।

दो आरोपी मुठभेड़ में ढेर

इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के अनुसार, जब इन आरोपियों को हथियारों की बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था, तब उन्होंने भागने की कोशिश की, जिसके बाद हुई एक मुठभेड़ में दोनों आरोपी मारे गए। मारे गए आरोपियों की पहचान पटियाला निवासी राम रतन और मरदनपुर निवासी जसबीर सिंह के रूप में हुई है।

इस घटना के बाद से ही राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे थे। अब मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो के सीधे पीड़ित परिवार से मिलने और न्याय का भरोसा दिलाने से यह स्पष्ट हो गया है कि सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है।

 

Pls read:Punjab: जिम में दिखाई दबंगई, पंजाबी गायक गिल मनुके ने ट्रेनर पर तानी पिस्तौल, गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *